Mon. May 20th, 2024
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं | YouTube Se Paise Kaise Kamayeयूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं | YouTube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं | YouTube Se Paise Kaise Kamaye, यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं | YouTube Se Paise Kaise Kamaye
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं | YouTube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Se Paise Kaise Kamaye/ यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं : दोस्तों आपने youtube पर बहुत लोगो को देखे है वो विडियो बनाते है और पैसा कमा रहे है आज हम भी आपको बतायेंगे की आप भी कैसे पैसा कमा सकते है .

क्या आपको मालूम है की आप youtube से लाखो कमा सकते है और लोग कमा भी रहे है उसी प्रकार आप भी कमा सकते है चलिए आपको विस्तृत जानकारी देते है की आप कैसे youtube से पैसे कमा सकते है ,दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको एक एसा ट्रिक भी बतायेंगे जिससे आप कुछ महीने में  ही कमाने लगेंगे .

 

1 .यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं / YouTube Se Paise Kaise Kamaye-

दोस्तों अगर आपको youtube से पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको youtube चेनल  बनाना है उसके बाद किस तरह से पैसा मिलेगा और कैसे आप youtube से कमा  सकते है इसके बारे में हम निचे कुछ पॉइंट से बतायेंगे

एड से मिलेगा पैसा – 

दोस्तों आपको youtube तब पैसा देगा जब आपके विडियो पर प्रचार आएगा जिसे हम ade कहते उसे कोई भी देखेगा तो उससे आपको पैसा मिलेगा जैसे की टीवी पर प्रचार अत है और हम सब देखते है जिससे जिस चेन्नल का विडियो रहता हैं उसको पैसा मिलता है वेसे ही हमको मिलेगा

चैनल की मेंबरशिप ज्वाइन करने से – 

दोस्तों अगेर आपके सब्सक्राइबर आपको ज्वाइन करते है और उसका एक फीस देकर आपको ज्वाइन करते है तो उसका पैसा आपको मिलेगा क्योकि जितने लोग आपसे जुड़े रहेंगे वो मेम्बरशिप का पैसा देंगे जो की आपको ही मिलेगा जिससे आप असानी से पैसा कमा लेंगे .

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स – 

दोस्तों सबसे पहले आपको बता देते है की सुपर चैट क्या होता है इसमें कोई भी विवर जब आपकी विडियो देखता है तो वो आपको कमेंट में एक पेमेंट कर देता है जो की सुपर चैट होता है वेसे ही सुपर स्टीकर से आपके विवर आपको स्टीकर खरीदकर भेजते है जिससे वो आपके पास पैसे के रूप में कन्वर्ट हो जाता है .

Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको क्या शर्त मानना होगा

YouTube Se Paise Kaise Kamaye ये सभी करना चाहते है लेकिन दोस्तों अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ youtube का शर्त मानना होता है क्योकि उसके बिना आप कभी भी पैसा नहीं कम सकते है चलिए आपको निचे कुछ शर्तो के बारे में बताते है ,

  • आपके यूट्यूब चैनल के 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए वरना आप पैसा नहीं कमा सकते है .
  • आपके टोटल विडियो के  व्यू से चेनल पर 4000 घटा वाचटाइम होना चाहिए वरना आपका चेनल monotize नहीं होगा और आप नहीं कमा सकेंगे .
  •  दूसरा नियम ये है की आपके चेनल पर 90 दिन में आपके किसी भी विडियो से 10 लाख व्यू आना चाहिए तब आप कमा सकते है .
  • एक और नियम है की आपके चैनल पर किसी तरह का कॉपी राइट या फिर कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए वरना आप कमा नहीं पाएंगे .
  • एक नियम ये भी है की आपका चेनल किसी गलत गतिविधि से न चलता हो .

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और सही तरीका क्या है

दोस्तों अब आपके मन में होगा की हम अपना youtube चेन्नल कैसे बनाये और इसके लिए आपको किन किन चीजो की ज़रूरत पड़ेगी साथ में सही तरीके से कैसे बनाये जिससे चेनल जल्दी चलने लगे और जल्दी से कमाई होने लगे तो चलिए आपको बताते है ,

Step 1 –  सबसे पहले आपको अपने youtube एप्लीकेशन में अपने एक नए GMAIL से LOGIN हो जाना है ध्यान दीजियेगा की आपका जीमेल नया होना चाहिए और चेनल जो बनाने वाले है उसी के नाम से रहे तो काफी अच्छा रहता है क्योकि youtube भी समझता है की ये अच्छा चेनल है .

Youtube gmail se login ho jana hai

 

Step 2 – दोस्तों इसके बाद आपको अपने चेनल का नाम लिखना है इसके लिए आपको अपने चेनल के प्रोफाइल में आ जाना है  और प्रोफाइल पर पेन्सिल का एक आइकॉन होगा उसपर क्लिक करना है उसके बाद वहा पर आपको Name ……. का आप्शन आएगा तो आप वहा अपने चेनल का नाम डाल दीजियेगा जो की पुरे youtube में किसी के चेन्नल का नाम न हो वरना आपका चेनल सर्च में नहीं आएगा , इतना करने के बाद आप थोडा निचे आयेंगे तो वह आपको handle @…… लिखा हुआ आएगा तो आप यहाँ पर वही नाम लिखेंगे जो आपके चेनल का नाम है उसके अलावा कुछ भी न लिखियेगा अगर आपके चेनल का नाम ये लिखकर आता है की ये पहले  से ही कोई ले रखा है तो आपको अपने चेनल का नाम कुछ और रखना पड़ेगा जो किसी ने न रखी हो.

 

 

Step 3  –  इसके बाद आपको अपने चेनल के बारे में description में लिखना है की आप किस टॉपिक पर विडियो बनाते है और आप क्या अलग करना चाहते है और साथ में आप वह पर अपने फेसबुक , instagram  या तो सोशल मीडिया के बारे में बता सकते है जिससे लोग आपसे कांटेक्ट करे .

 

Step 4 – इसमें हम आपको बतायेंगे की आपको किन चीजो की ज़रूरत है जिससे आप youtube पर विडियो असानी से बना सकते हैं और youtube से अच्छी कमाई कर सकते है

  1. Camera – दोस्तों आपको विडियो बनाने के लिए एक अच्छी कैमरा की ज़रूरत होगी अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आप अपने smartphone के कैमरा से विडियो बना सकते है .
  2. MIC – दोस्तों विडियो बनाने के लिए आपके पास एक माइक होना चाहिए जिससे आप साउंड को रिकॉर्ड कर सकते है उसके लिए आप एक माइक ज़रूर ले लीजिये
  3. Light  – दोस्तों विडियो बनाने के लिए light की काफी ज़रूरत होतीं है जिससे विडियो साफ और क्लियर रहे .
  4. Video editing Saftware – दोस्तों विडियो को अच्छा बनाने के लिए आपके पास विडियो एडिटिंग अप्प होना चाहिए जैसे की  Inshot app
  5. Internate  – दोस्तों विडियो बनाने के बाद उसे अपलोड करने के लिए internate की ज़रूरत होती है तो आपके पास ये सुविधा होनी चाहिए
  6. Youtube – दोस्तों आपके पास youtube application ज़रूर होना चाहिए जिससे आप लॉग इन होकर अपना चेनल और विडियो अपलोड कर सकते है .
  7. Youtube Studio – दोस्तों आपके पास youtube Studio application होना चाहिए जिससे आप अपने विडियो की स्थिति जान पाएंगे

 

 

Step 4   – इसके बाद हम अपने चेनल पर विडियो डालते है और विडियो  को डालने से पहले आपको कुछ शर्त इसमें भी मानना होता है जैसे की

  • विडियो अपलोड करने के बाद उसका Tital सही होना चाहिए जिससे वो youtube सर्च में आना चाहिए  वरना आपकी विडियो कोई नहीं देखेगा
  • विडियो का description सही लिखना चाहिए और वो आपके tital से मैच करना चाहिए  और डिस्क्रिप्शन  5000 वर्ड्स में लिखना होता है जिससे वो सर्च में आ सके .
  • विडियो को अपलोड करने से पहले उसमे Tags आप्शन में जाकर जिस टॉपिक पर विडियो बनाया गया है उसका हैडिंग लिखना चाहिए .
  • विडियो हमेस unlisted में upload करना चाहिए जिससे बाद में tital और description और Tags  आप असानी से डाल सके

 

और भी कंटेंट पढने के लिए क्लिक करे ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *