Sun. May 19th, 2024
UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा तेंदुआ, पेट्रोलिंग के लिए मशक्कत कर रहीं कई टीमेUP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा तेंदुआ, पेट्रोलिंग के लिए मशक्कत कर रहीं कई टीमे

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा तेंदुआ, पेट्रोलिंग के लिए मशक्कत कर रहीं कई टीमे

Purvanchal Express way ke jal niaks paipe me ghusa tendua

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा तेंदुआ पूरा न्यूज़ क्या है

आजमगढ़ में फिर से एक बार तेंदुआ ने अपना माहोल बना दिया है, पहले तो ये अफवाह था लेकिन इस बार विभाग ने ये माना है की ये तेंदुआ है आप सभी को बता दे की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में ये  तेंदुआ घुसा है जिसके लिए वन विभाग की कई टिम इस पर कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ने के लिए जाल को लेके आये है और एक तरफ की पाइप को बंद कर दिए है और दूसरी तरफ जाल लगाये हुए है जिससे की तेंदुआ पकड़ा जा सके , यह तेंदुआ सबसे पहले तहरबपुर के नैपुरा गांव के पास देखा गया फिर उसके बाद वोपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा और उसी में छुपा है .

आपको बता दे की यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर ही वन विभाग ने इसकी कारवाही कर रही है जिसमे की पूरी मसक्कत से तेंदुआ को पकड़ा जायेया  अभी फ़िलहाल वनविभाग तेंदुआ को पकड़ने की कोशिस कर रही हैं अब इसमें कितना कामयाब होगी ये देखना है वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया की हमारे कुछ टीम के सदस्य गोरखपुर से रवाना हो गये है और वो भी आ रहे जिससे तेंदुआ को असानी से पकड़ा जायेगा आपको बता दे की वह पर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम और साथ में अम्बुलेंस भी जिससे किसी को कोई क्षति  न हो  .

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा तेंदुआ, पेट्रोलिंग के लिए मशक्कत कर रहीं कई टीमे
UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल निकासी पाइप में घुसा तेंदुआ, पेट्रोलिंग के लिए मशक्कत कर रहीं कई टीमे

अधिकारी का क्या कहना  हैं  – 

अधिकारियो का कहना था की हमने पिछली बार अफवाहो की वजह से तो कुछ गलत फोटो की वजह से कन्फर्म नहीं कर पाए जिसकी वजह से तेंदुआ नहीं पकड़ा गया लेकिन इस बार हमे तेंदुआ को पाईप में देखा है साथ में तेंदुआ ने एक कुत्ते का भी शिकार किया है वन विभाग के अधिकारी वीर बहादुर  रेंज अतरौलिया  ने कहा है हमे तेंदुए को सुरक्षित पकड़ना है और गाव वालो को भी सुरक्षित रखना है .

 

और भी न्यूज़ यहाँ से पढ़े …….

Suhani Bhatnagar Death: ‘दंगल’ की छोटी बबीता, नहीं रही, शरीर में जमा हो गया था फ्लूइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *