Sun. May 19th, 2024
My First blog kaise likhe , अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखेMy First blog kaise likhe , अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखे

My First blog kaise likhe , अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखे

My First blog kaise likhe , अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखे
My First blog kaise likhe , अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखे

My First blog kaise likhe ,अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखे दोस्तों आज हम आप सभी को बतायेंगे की आप अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखे क्या पॉइंट होते है जिन्हें लिखते वक़्त आपको ध्यान में रखना चाहिए तो चलिए आपको बताते है .

अपना पहला ब्लॉग लिखने से पहले क्या करे –

दोस्तों आप अगर अपना पहला ब्लॉग लिखने वाले है तो निचे हम आपको कुछ पॉइंट बतायेंगे जिसे आपको फॉलो करना चाहिए ,

  • ब्लॉग लिखने से पहले कंटेट को खूब सर्च कर लो और पता करो की उसपर लोग सर्च कर रहे है या नही .
  • एक ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको ये पता करना है की लोग क्या पसंद करते है उसी टाइटल पर काम करना होगा
  • ब्लॉग लिखने से पहले आप एक समय निश्चित करे उसी समय पोस्ट करे
  • ब्लॉग लिखने से पहले डेली आप उन सभी ब्लॉग को देखे जो आपके ब्लॉग से रिलेट करते है

ब्लॉग लिखने से पहले क्या न करे  –

  • ब्लॉग लिखने से पहले आप कभी भी कॉपी पेस्ट कंटेट न लिखे
  • ब्लॉग लिखते वक़्त आप करीब 600 वर्ड से कम न लिखे
  • ब्लॉग पोस्ट में कभी भी कॉपीराइट फोटो न इस्तेमाल करे
  • हमेसा ब्लॉग आप मोर्निग में अपलोड ज़रूर करे
  • ब्लॉग आप डेली 2 ज़रूर लिखे
  • मेटा डिस्क्रिप्शन में  कीवर्ड को यूज़ करें

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये –

दोस्तों ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के लिए आप सबसे पहले निचे दी गई जानकारी को पढ़े ,

  • ब्लॉग पोस्ट को सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे
  • आप कई ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करे
  • अपने चेन्नल के नाम से ग्रुप बनाये
  • ब्लॉग पोस्ट आप डेली ग्रुप में डाले
  • अपने ब्लॉग पर Push Notification ज़रूर लगाये

ब्लॉग SEO क्या है –

दोस्तों अगर आप ब्लॉग लिख रहे है तो आपको SEO के बारे में जानना चाहिए अक्सर  क्या होता है की हमे मालूम ही नहीं है की हमे ब्लॉग लिखते वक़्त उसका SEO कैसे करना है दोस्तों ब्लॉग लिखते वक़्त आप टाइटल हमे इंग्लिश और हिंदी दोनों में लिखे उसके बाद आप हैडिंग हमेसा नंबर से लीजिये जैसे की H1, H2, H3, H4, H5 .. और सभी हैडिंग में आपके कंटेंट के हैडिंग के मेन पॉइंट ज़रूर डाले जिससे सर्च करने पर आपकी पोस्ट सबसे पहले सर्च हो

Tags को सही से डाले –

दोस्तों टैग्स का सही से उपयोग करे आप अच्छे टैग्स को डाले जिससे सर्च करने पर आपके पोस्ट जल्दी से सर्च में आये और उसपर अधिक ट्रैफिक आये

Categories क्या है –

दोस्तों आप सभी Categories का प्रयोग ज़रूर करे आप सभी अपने पोस्ट जैसे न्यूज़ , एजुकेशन न्यूज़ इसे अपने ब्लॉग पर लाये जिससे यूजर आप के पोस्ट को देख पाएंगे

Featured Image –

दोस्तों Featured Image का वही रोल है आपके पोस्ट पर जो रोल आप किसी विडियो के thumbnail को देख के क्लिक करते है वेसे ही आपको attrctive इमेज आपने पोस्ट पर लगनी चाहिए जिससे लोग आपके पोस्ट पर क्लिक करे और अच्छे से उसे रीड करे क्योकि अगर आपके पोस्ट पर इमेज सही नहीं रहेगा तो लोग उसे नहीं देख्नेगे इसलिए इमेज कभी भी ख़राब न लगये .

Rank Math SEO use –

दोस्तों पोस्ट जब आप लिख ले तो आपको Rank Math SEO plugin का इस्तेमाल करना चैये जिससे आपको वहा से पता चल जायेगा की आपने क्या गलती की है और आप उसे कैसे सही करे उसमे आपके सभी गलत एक्टिविटी को बता देता है जिससे आप उसे पुनह शुधार सकते है .

Focus Keyword –

दोस्तों ब्लॉग पोस्ट में Focus Keyword का काफी रोल होता है जिसकी वजह से आपका पोस्ट जल्दी वायरल होता है इसलिए आप Focus Keyword में वही लिखे जिसे आप सर्च करते वक़्त जिस वर्ड को लेते है आप कभी भी टाइटल से अलग न लिखे वरना आपका पोस्ट कभी भी गूगल पर शो नहीं होगा

दोस्तों हमने यहाँ पर आपको एक अच्छी जानकारी दी अगर जानकरी अच्छी लगी हो तो ज़रूर शेयर करियेगा धन्यवाद .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *